Document

जोगीद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में जल्द शुरू की जायेगी यूपीआई सुविधा

जोगीद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में जल्द शुरू की जायेगी यूपीआई सुविधा

सोलन|
जोगीद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में जल्द ही यूपीआई सुविधा शुरू की जायेगी। बैंक इस वर्ष 20 अगस्त को 100 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यूपीआई सेवा शुरू करने के लिए चेयरमैन मुकेश शर्मा, प्रबंध निदेशक एलआर वर्मा, आईटी हेड भारत भूषण ने मुंबई में नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया इंडिया में यूपीआई टीम के आधिकारयों से मुलाकात की और जल्द से जल्द बैंक में यूपीआई सुविधा शुरू करने के लिए कहा।

kips1025

इसके अलावा 2 दिन तक चली नाबार्ड के मुंबई स्थित हेड ऑफिस में कोर बैंकिंग सिस्टम को लेकर बैठकों में भाग लिया। इन बैठकों को नाबार्ड के उच्च अधिकारियों ने संबोधित किया और देश भर राज्य सहकारी बबैंकों ने भाग लिया । इस बैठक में इंफोसिस और विप्रो के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और भविष्य में कोर बैंकिंग सिस्टम को किस तरह से सुचारू रूप से चलाना है इस बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन दी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube