ऑनलाइन माध्यम से सोलन में जिलास्तरीय कला उत्सव-2020 का आयोजन ज़िला शैक्षणिक एवम प्रशिक्षण संस्थान सोलन में ज़िला के परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य चंद्रमोहन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रतियोगिता में खंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की प्रतिभा को ऑनलाइन माध्यम से परखा गया जिसके लिए निर्णायक मंडल में संगीत और गायन के विशेषयज्ञों को आमंत्रित किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा नौवीं से बाहरवीं कक्षा तक के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ज़िला परियोजना अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने जानकारी दी कि इस कला उत्सव में एकल गायन, वाद्य संगीत, एकल नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता को शामिल किया गया है और प्रत्येक विधा में शास्त्रीय व पारम्परिक शैली में विद्यार्थोयों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में गगन, राजकुमार व कला वर्मा तथा कार्यक्रम संयोजिका अंजू गर्ग व कंप्यूटर विशेषज्ञ गोविंद ठाकुर उपस्थित रहे।