दून की जनता अब बदलाव के मूढ़ में :- बबलु पंडित

Photo of author

Tek Raj


दून की जनता अब बदलाव के मूढ़ में :- बबलु पंडित

बद्दी|
दून के विधायक परमजीत पम्मी की गृह पंचायत लेही में में प्रदेश इंटक अध्यक्ष बबलु पंडित का फूल मालाओं सेभव्य स्वागत किया। लोगों ने पंचायत से संबधित समस्याओं को प्रदेश इंटक अध्यक्ष बबलु पंडित के समक्ष रखा व इंटक अध्यक्ष ने मौके पर ही सभी समस्याओं का संबधित विभागों से हल करवाया। बबलु पंडित की दून की विधायक की गृह पंचायत में दस्तक से भाजपा के कुनवे में हलचल है। बबलु पंडित ने बताया कि यहां लोगों की मुख्य समस्याएं पंचायत के गांव कोली माजरा में गंदगी का आलम थी जिसे जे.बी.आर. सफाई कंपनी को परिचित करवा समस्या का हल करवाया ।

x
Popup Ad Example