प्रजासत्ता|
सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र के इंजीनियर युवाओं ने एक मोटिवेशन रैप सोंग “सब्र, Patience ” तैयार किया है| जिसे लिखा और गाया है इंजीनियर सन्नी कश्यप ने तथा संगीत और वीडियो पंवार प्रोडकशन धर्मपुर द्वारा तैयार किया गया है| इस गाने के वीडियो में हेमंत पंवार,लक्की कुमार, अंशुल पंवार, शुभम पंवार, रवि कश्यप मोहित शर्मा, टिंकू ने अहम भूमिका निभाई है|
इस वीडियो के दृश्य को सनवारा व धर्मपुर के आसपास के क्षेत्रों में फिल्मांकन किया गया है| इस गाने का वीडियो, संगीत लयबध,व निर्देशन जी.आर पंवार(गगन) ने किया है| यह वीडियो आज के युवाओं के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक है| इस गाने का वीडियो मंगलवार 6 अक्टूबर को गगन पंवार के यु टियूब चैनल पर शाम 6 बजे लॉन्च होगा|