धर्मपुर के युवाओं का मोटिवेशनल रैप सोंग “सब्र, Patience ” आज You Tube पर होगा लॉन्च

Photo of author

Tek Raj


धर्मपुर के युवाओं का मोटिवेशन रैप सोंग "सब्र, Patience " आज You Tube पर होगा लौंच

प्रजासत्ता|
सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र के इंजीनियर युवाओं ने एक मोटिवेशन रैप सोंग “सब्र, Patience ” तैयार किया है| जिसे लिखा और गाया है इंजीनियर सन्नी कश्यप ने तथा संगीत और वीडियो पंवार प्रोडकशन धर्मपुर द्वारा तैयार किया गया है| इस गाने के वीडियो में हेमंत पंवार,लक्की कुमार, अंशुल पंवार, शुभम पंवार, रवि कश्यप मोहित शर्मा, टिंकू ने अहम भूमिका निभाई है|

x
Popup Ad Example