धर्मपुर के शागुली में 14-15 मई को आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता

Photo of author

Tek Raj


धर्मपुर के शागुली में 14-15 मई को आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता

सोलन|
आसमान फाउंडेशन द्वारा धर्मपुर के शागुली गांव में कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 14-15 मई को आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में प्रदेश की और बाहरी राज्यों की भी कई टीमों ने आवेदन किया है। यह टूर्नामेंट 2 कैटेगरी में होगा पहली कैटेगरी में 19 वर्ष से नीचे के युवा ₹700 की एंट्री फीस देकर अपनी टीम के साथ मैच खेल सकेंगे और दूसरी कैटेगरी में 19 वर्ष से ऊपर के युवा ₹1000 की एंट्री देखकर अपनी टीम के साथ मैच खेल सकेंगे।

x
Popup Ad Example