Document

धर्मपुर में गाड़ी सवार दो युवकों से बरामद किया 11.20 ग्राम चिट्टा, मामला दर्ज

arest, Mandi News

सोलन।
सोलन पुलिस की SIU को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि C.R.P.F. गेट धर्मपुर के पास सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी न0 HP 64- 4528 में बैठे व्यक्ति चिट्टे / हैरोईन की खरीद फरोख्त का काम करते है।

kips1025

जिस सूचना पर पुलिस ने उपरोक्त गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी में सुनील कुमार, पुत्र प्रकाश ठाकुर, निवासी गांव कुमारड़ी, डाकघर देलगी, तहसील कण्डाघाट, जिला सोलन व सन्नी ऐदबान, पुत्र शम्मी ऐदबान, निवासी H.No. A-23, हिमगीरी एन्कलेव बुराड़ी अथोटि दिल्ली बैठे हुए मिले तथा उपरोक्त गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी के भीतर से कुल 11.20 gm चिट्टा/हैरोइन बरामद की गई।

पुलिस द्वारा दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 21, 29 ND & PS Act. के अंतर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। सोलन पुलिस को और से मामले की पुष्टि की गई।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube