Document

धर्मपुर: पुलिस की टीम ने दो मामलों में 4.65 व 3.91 ग्राम हैरोईन की बरामद

धर्मपुर: पुलिस की टीम ने 5 युवकों से 4.65 व 3.91 ग्राम हैरोईन की बरामद

धर्मपुर|
पुलिस थाना धर्मपुर के तहत डगशाई पुलिस की टीम ने दो युवकों से 4.65 ग्राम हैरोईन बरामद की।पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान योगेश (उम्र 23 वर्ष) निवासी गांव व डा0 बड़ोग जिला सोलन व सुनील कुमार (उम्र 29 वर्ष) निवासी गांव कुमाहरड़ी डा0 देलगी तह0 कण्डाघाट जिला सोलन के तौर पर हुई है| इस कार्रवाई के दौरान सामाजिक संस्था सीआईए सोलन जिला की टीम ने भी पुलिस टीम का सहयोग किया|

kips1025

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गोपनीय सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बड़ोग कुमारहट्टी सड़क के किनारे पुराने क्रेशर मोड़ पर टिपर न0 HP64C-0924 में बैठकर दो लड़के हिरोईन/मादक पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। जिस सूचना पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची। जहां पर उपरोक्त टिप्पर न0 HP64C-0924 खड़ा पाया गया। जिसके अन्दर दो युवक बैठे पाये गये इस दौरान टिप्पर न0 HP64C-0924 तलाशी से कुल 4.65 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर अभियोग धारा 21,29 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

वहीँ एक अन्य मामले में गोपनीय सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई की एक गाडी न0 CH-03-R-9031 परवाणु की ओर से सोलन की तरफ आ रही है जिसमें अनिकेत भण्डारी, साहिल नेगी व विरेन्द्र नेगी नाम के तीन युवक सवार है जो उक्त तीनों युवक चिट्टा/ हैरोइन की खरीद फरोख्त का धंधा करते है । जिस सूचना पर पट्टा मोड़ कुमारहटटी में नाकाबन्दी की गई तो उपरोक्त गाड़ी धर्मपुर की तरफ से आई जिसे रोककर, गाड़ी के अन्दर तीन युवक सवार थे। उपरोक्त गाड़ी के डैश बोर्ड की तलाशी लेने पर कुल 3.91 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर अभियोग धारा 21,29 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube