प्रजासत्ता।
पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने परवाणु-शिमला राष्ट्रीय नेशनल हाइवे पर यातायात चेकिंग ड्यूटी के दौरान शिमला जिला के दो युवकों को 3.65 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी मुताबिक पुलिस ने परवाणु से धर्मपुर की तरफ आ रहे एक मोटरसाइकिल HP63B-8086 को चेकिंग के लिए रोका। मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे।
पुलिस को देख कर दोनों युवक हड़बड़ा गए। शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो एक युवक के पहने हुए हुड की जेब से 3.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ ।
आरोपियों की पहचान चालक ( 23 ) उदित सिंह पुत्र संजय सिंह गांव मंजठाई बालूगंज तहसील जिला शिमला व पीछे बैठा व्यक्ति ( 21 ) पंकज कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव भरयाल बालूगंज तहसील शिमला के रुप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शरु कर दी है ।