Document

ध्यारीघाट टैक्सी ड्राइवर मर्डर केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा,सिर में मारी गई थी गोली

ध्यारीघाट टैक्सी ड्राइवर मर्डर

सोलन|
कालका-शिमला एनएच-5 पर कंडाघाट के समीप ध्यारीघाट में रोड किनारे एक टैक्सी में संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ चालक का शव मिलने के मामले में पुलिस जाँच आगे बढ़ रही है वहीँ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली के चालक का मर्डर सिर पर गोली मार कर किया गया है| यह खुलासा सोलन अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने के दौरान हुआ है| पोस्टमार्टम के दौरान मृतक चालक के सिर से डॉक्टरों द्वारा गोली निकाली गई है| बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है|

kips1025

वहीं, इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन संतोष शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीम द्वारा सोलन शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का कार्य करती रही, ताकि पता लग सके कि वाहन में चालक के साथ ओर कौन-कौन सवार था|

बता दें कि कालका-शिमला एनएच-5 पर कंडाघाट के समीप ध्यारीघाट में रोड किनारे एक टैक्सी में संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान वाशिद खान पुत्र आशिद खान पता 16/2 माजिद वाली गली गमरी भजनपुरा खान पुर धामी दिल्ली के रूप में हुई है।

मंगलवार सुबह ध्यारीघाट में सड़क के किनारे एक टैक्सी (एचआर-38 (4)-0410) से बाहर बहते खून को देखकर स्थानीय लोगों ने इस बारे में संबंधित पंचायत प्रधान को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी हैड क्वार्टर सोलन संतोष शर्मा व कंडाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube