बद्दी।
नालागढ़ डबल मर्डर केस को बद्दी पुलिस ने सुलझाया लिया है। इस मामले फरार तीनों आरोपियों को बद्दी पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की जांच चल रही है। बता दें कि बीते दिन नालागढ़ के रामशहर सड़क पर दिल दहला देने वाले दो भाईयों की हत्या के मामले में संलिप्त तीनों आरोपी फरार थे। दिन दहाड़े हत्या को अंजाम देना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।
बता दें कि पंजाब के तीन युवकों नालागढ़ के दो भाईयों की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीनों आरोपित युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी इंद्रजीत उर्फ़ छिंदा शनिवार को जबकि दो आरोपियों इंद्रजीत और गौरव गिल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।