नालागढ़|
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में न्यू बस स्टैंड के समीप शुक्रवार देर रात 2:40 बजे के करीब झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से 22 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आगजनी में एक प्रवासी व्यक्ति भी झुलसने से घायल हो गया। वहीं कई पशुओं की मौत हो गई है। आग एक झुग्गी से भड़की और एक के बाद एक साथ लगती झुग्गियों में फैल गई।
नालागढ़ में 22 झुग्गियों में लगी आग: एक व्यक्ति झुलसा और कई पशुओं की मौत
