निजी स्कूलों द्वारा हो रही मनमानी…,फ़िर गर्माया निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस का मुद्दा

Photo of author

Tek Raj


निजी स्कूलों द्वारा हो रही मनमानी…,फ़िर गर्माया निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस का मुद्दा

अमित ठाकुर (परवाणू)
हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों (Private School Fee issue) की मनमानी फीस वसूलने के मामले अब लगातार बढ़ते जा रहे है। करोना महामारी के चलते कई लोगों की नौकरियां चली गई और सभी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है इस सब में मध्यम वर्गीय परीवारो को सबसे अधिक आर्थिक नुकसान हुआ। इसी बीच स्कूलों की बढ़ती फ़ीस से अभिभावको को बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परवाणू की जनता का कहना है प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों के ख़िलाफ़ मांगी जा रही बढ़ती अड्मिशन फ़ीस एवं मासिक फ़ीस के लिए कानून बनाना चाहीए और ऐसे स्कूलों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहीए यदि सरकार इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो प्रदेश भाजपा सरकार एवं निजी स्कूलों के ख़िलाफ़ एक बड़ा आंदोलन होगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में वर्तमान जयराम सरकार को इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।

x
Popup Ad Example