Document

निजी स्कूलों द्वारा हो रही मनमानी…,फ़िर गर्माया निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस का मुद्दा

निजी स्कूलों द्वारा हो रही मनमानी…,फ़िर गर्माया निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस का मुद्दा

अमित ठाकुर (परवाणू)
हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों (Private School Fee issue) की मनमानी फीस वसूलने के मामले अब लगातार बढ़ते जा रहे है। करोना महामारी के चलते कई लोगों की नौकरियां चली गई और सभी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है इस सब में मध्यम वर्गीय परीवारो को सबसे अधिक आर्थिक नुकसान हुआ। इसी बीच स्कूलों की बढ़ती फ़ीस से अभिभावको को बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परवाणू की जनता का कहना है प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों के ख़िलाफ़ मांगी जा रही बढ़ती अड्मिशन फ़ीस एवं मासिक फ़ीस के लिए कानून बनाना चाहीए और ऐसे स्कूलों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहीए यदि सरकार इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो प्रदेश भाजपा सरकार एवं निजी स्कूलों के ख़िलाफ़ एक बड़ा आंदोलन होगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में वर्तमान जयराम सरकार को इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।

kips1025

आज इस करोना महामारी के चलते सभी अभीभावक आर्थिक संकट का सामना कर रहे है ऐसे में स्कूलों द्वारा अड्मिशन फीस और मासिक फ़ीस को लेकर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। बीते कुछ समय से छात्र अभिभावक लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं परंतु सरकार व प्रशाशन को कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा।

परवाणू की जनता नें सरकार से मांग की है कि ट्यूशन फीस को छोड़ अन्य सभी तरह के चार्जिज पर रोक लगाने के लिए तुरन्त अधिसूचना और आदेश जारी किए जाने चाहीए एवं किसी भी प्रकार की कोई अड्मिशन फ़ीस नहीं लेनी चाहीए। यदि कोई भी स्कूल इस प्रकार का कार्य करते है तो तुरंत उन पर कार्यवाही होनी चाहीए एवं उन सभी स्कूलों की मान्यता भी रद कर देनी चाहिए। इस फैसले से निजी स्कूलों द्वारा वसूले जा रहे चार्जिज को कानूनी रूप मिल जाएगा।

परवाणू कि जनता का मानना है कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 6 लाख छात्रों के 10 लाख अभिभावकों को स्कूलों की एनुअल चार्जिज और अन्य शुल्कों सहित पूर्ण फीस उगाही का बहिष्कार करना चाहीए अथवा इस आंदोलन में एकजुट होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube