कसौली|
ज़िला सोलन के पट्टा महलोग में आज आधुनिक हिमाचल के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह की अस्थियों को श्रद्धान्जली देने के बाद सनातन के विधि विधान के अनुसार पट्टा नदी में प्रवाहित किया गया | पराक्रम प्रवाह महा मानव की महायात्रा के तहत आज स्व. वीरभद्र सिंह की अस्थियों को सुबह विक्रमादित्य सिंह के चचेरे भाई भाई द्वारा हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित किया गया उसके पश्चात पूरे प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लाखों की संख्या में लोगों ने अपने प्रिय नेता की अस्थियों पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित की और इस अस्थि विसर्जन का हिस्सा बनकर हिमाचल के महानायक को अश्रुपूर्ण विदाई दी |
स्व. वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को पट्टा मह्लोग के विश्राम गृह में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया था जहां दून के मैदानी व पहाड़ी क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से लोगों ने पहुंचकर अपने प्रिय नेता के अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित की साथ ही सभी ने दो मिनट का मौन रखकर सदी के महानायक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की | इस दौरान आये हुए विभिन्न पंचायतों के लोगों में से कुछ लोगों ने अपने विचारों को भी साँझा किया जिसमें स्व.वीरभद्र सिंह द्वारा किये गए कार्यों और जनता के प्रति उनके अपनेपन को याद किया |
इस अवसर पर दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने अपने विचारों को सांझा करते हुए कहा कि स्व.वीरभद्र सिंह के अचानक सभी को छोड़ कर चले जाने से हर कोई इंसान आहत हुआ है | उन्होंने आधुनिक हिमाचल के निर्माण में जो अपना योगदान दिया है प्रदेश की जनता इसके लिए उनकी हमेशा ऋणी रहेगी और वे हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे | अंत में राजा साहब अमर रहे के नारों के साथ अस्थि कलश को पट्टा नदी के किनारे ले जाया गया जहाँ पर सनातन के विधान के अनुसार स्व.वीर भद्र सिंह की अस्थियों को नदी में प्रवाहित कर दिया गया और लोगों ने अस्थियों को प्रवाहित करने के साथ साथ तिलांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थाना की |
इस दौरान दून विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी , उनके भाई मदन चौधरी , बीबीएन इंटक के अध्यक्ष संजीव संजू ,संजीव कौशल , पूर्व युवाकांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर , प्रधान सनेड से मेहरचंद ,उपप्रधान श्याम लाल हरिपुर संढोली , पूर्व उप प्रधान हरिपुर संढोली देस राज , बढलग से महेंद्र ठाकुर , भटौलीकलां से बिल्लू खान, बरोटीवाला से हंस राज कैंथ , बीडीसी सदस्य पट्टानाली रामरतन , पट्टा नाली से हेमचंद , उपप्रधान कैंडोल से बख्शी राम , प्रधान पट्टा बारियाँ रंजना देवी , उपप्रधान नेकराम ठाकुर , पूर्व प्रधान पट्टा बारियाँ वासुदेव ,स्वयंसेवी राज कुमार, दून युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रज्व्वल गुप्ता , प्रधान चंडी बलवंत ठाकुर , प्रधान दाड़वा रमेश ठाकुर , प्रधान कुठाड़ कैलाश कुमार शर्मा , गोयला से सोहन लाल वर्मा , कैप्टन दिला राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे |