Document

परवाणू: अम्बोटा में सीवरेज टेंकों में ना जाकर खुले में बह रहा गंदा पानी, स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी

बंसी बाबा । परवाणू
औद्योगिक नगर परवाणू के सेक्टर 5 स्थित अम्बोटा में खुले में बह रहा है सीवरेज का गंदा पानी जिसको लेकर स्थानीय निवासी सुदर्शन गिल ने प्रशासन व पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । सुदर्शन गिल का कहना है की खुले में बह रहे सीवरेज के पानी की बदबू उनकी दूकान व घर तक आती है जिस कारण हमें व साथ लगते सभी घरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।
सुदर्शन गिल ने कहा की जहां से यह पानी आता है उनमें से कुछ व्यवसाइक भवन हैं और कुछ निजी घर और जब सीवरेज टेंक की सुविधा है तो यह पानी उनके अपने सिवर टेंक में जाना चाहिए, परन्तु यह खुले में बह रहा है जिस कारण स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है । प्राप्त जानकारी में यह भी बताया जा रहा है की तीन चेंबर में से एक में मिटटी भी भर दी गई है और जिस कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर बहने बहने खतरा बन गया है |

kips1025

शिकायतकर्ता व स्थानीय निवासी सुदर्शन गिल ने बताया की इस बारे टकसाल पंचायत व सम्बंधित विभाग को भी शिकायत की गई है परन्तु अभी तक समस्या ज्यूँ की त्यूं बनी हुई है । शिकायत कर्ता सुदर्शन गिल ने कहा की यदि समस्या का समाधान नहीं होता तो फिर हम इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाएंगे ।

उधर, स्थानीय निवासी हरविंदर ठाकुर ने बताया की वह हर माह अपना सीवरेज टेंक खाली करवाते है और आज रात को भी वह अपना पूरा सीवरेज टेंक खाली करवा देंगे । हरविंदर ठाकुर ने कहा की यहां पर सीवरेज लाइन डलनी है और मेरे द्वारा विभाग से जल्द से जल्द सीवरेज लाइन डाले जाने का निवेदन भी किया गया है । विभाग आने वाले कुछ दिन में उक्त स्थान पर सीवरेज लाइन डाल देगा जिस से की इस समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा ।

क्या कहते हैं ग्राम पंचायत उप प्रधान -:
उधर, टकसाल ग्राम पंचायत के उपप्रधान नीरज शर्मा ने बताया की सीवरेज का गंदा पानी बहने की शिकायत मिली थी और हम जल्द ही उक्त स्थान पर नई सीवरेज लाइन डलवाने जा रहे हैं, जिस से भविष्य में भी स्थानीय निवासियों को सीवरेज सम्बंधित कोई परेशानी ना हो । नीरज शर्मा ने कहा की पंचायत द्वारा सम्बंधित विभाग को नई सीवरेज लाइन शीघ्र डालने के आदेश भी दे दिए गए हैं ।

क्या कहना है प्रदुषण नियंत्रण विभाग का –
प्रदुषण नियंत्रण विभाग के एसडीओ प्रदीप मोदगिल ने कहा की इस समस्या का समाधान करने बारे आईपीएच विभाग व पंचायत को बोल दिया गया है और यह भी कहा है की इस जगह जल्द से सीवरेज लाइन डाले और सेक्टर-2 में बने ईटीपी प्लांट के साथ इस सीवरेज लाइन को जोड़ा जाए ताकि यह समस्या आगे ना हों ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube