Document

परवाणू की टर्मिनल सेब मंडी में आढ़ती, ग्रोवर व मजदूर को हो रही ख़ासी असुविधा

अमित ठाकुर (परवाणू)
परवाणू की टर्मिनल सेब मंडी में सेब की फसल का आगाज 4 जुलाई से शुरू हुआ था व धीरे धीरे सेब की गाड़ियों, आढ़ती व ग्रोवरों से मंडी में चहल पहल बढ़ने लगी है ! वहीँ सुविधाओं की कमी के चलते आढ़ती , ग्रोवर व मजदूर परेशान व नाखुश नज़र आ रहे हैं ! मंडी में बिजली पानी के अलावा शौचालयों की सुविधा भी नहीं है जिस से वहां आने वाले व्यापारियों व खरीदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! इस बारे में जानकारी देते हुए आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव रांटा ने बताया की सेब सीजन शुरू हो चूका है परन्तु विभाग की ओर से मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, और सबसे जरुरी शौचालय की सुविधा शुरू नहीं की गयी है ! उन्होंने कहा की हर वर्ष सेब मंडी में सेब सीजन के शुरू होने के बाद विभाग को बोलकर सुविधाएँ शुरू कराई जाती है ! जबकि विभाग की ओर से यह सुविधाएँ सीजन से पहले ही दुरुस्त हो जानी चाहिए ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े ! इस बारे में आढ़ती एसोशिएशन के अध्यक्ष संजीव रांटा ने कहा शौचालयों के ना होने से लोगों को यहाँ वहां शौच के लिए जाना पड़ता है जिस से हिमाचल के खुले में शौच मुक्त हिमाचल के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा होता है तथा इस से बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों के सामने हिमाचल की छवि धूमिल हो रही है ! उसके अलावा मजदूरों व् ग्रोवरों के रहने के लिए भी कोई प्रबंध विभाग की ओर से नहीं किये गए हैं , हालाँकि मजदूर शेड में सो जाते हैं परन्तु शेड के जगह जगह से टूटे होने के कारन शेड में पानी आ जाता है जिस से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है !
इस बारे में परवाणू टर्मिनल मंडी के प्रभारी राजेश शदैक ने कहा इस वर्ष फसल पिछले वर्ष से अधिक है तथा पहले हफ्ते से ही सेब की अच्छी फसल मंडी में पहुंच रही है ! सुविधाओं के मामले हालाँकि हम पूरी तरह प्रयासरत हैं की किसी को कोई समस्या ना हो परन्तु मंडी में निर्माण कार्य के चलते इस बार आढ़तियों को थोड़ी बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है ! हम प्रयास करेंगे की कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाये , साथ ही हमने पार्किंग के लिए भी जगह तैयार की है तथा लोडिंग अनलोडिंग ग्राउंड से ही की जाएगी ! नए शौचालय निर्माणाधीन हैं जिन्हे तैयार होने में थोड़ा समय लगेगा इस समस्या के लिए फिलहाल कुछ दिनों में अस्थायी शौचालय तैयार कर दिए जायेंगे ! इसके अलावा भी आढ़तियों से बातचीत कर बेहतर सुविधाएँ देने का प्रयास करेंगे !

kips1025

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube