अमित ठाकुर । परवाणू
परवाणू शिमला हाईवे पर परवाणू शिवालिक होटल के पास एक कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पर बनी नाली फंस गया। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन कुछ समय के लिए वहां यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुचारू रूप से बहाल कर दिया।
जानकारी के अनुसार परवाणू में स्थिति शिवालिक होटल एवं वाइन शॉप के पास एक आटे से भरा हुआ कैंटर राजस्थान से परवाणू की और आ रहा था ट्रक माल से पूरी तरह भरा हुआ था जैसे ही ट्रक शिवालिक होटल के पास पहुँचा चढ़ाई होनें के कारण वह अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक पहाड़ी से टकराया एवं अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे वहां कुछ देर के लिए जाम लग गया।
सूचना मिलने पर परवाणू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया। हादसे को लेकर परवाणू थाना पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
परवाणू पुलिस ने अभी शुरआती जांच में बताया है की ट्रक चढ़ाई अधिक होनें की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया ! आगे के कारणो का अभी पता लगाया जा रहा है ! इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है और ट्रक चालक का ईलाज परवाणू ई एस आई अस्पताल में किया जा रहा है !
परवाणू पुलिस द्वारा शुरुआती जानकारी में बताया हादसे में किसी भी प्रकार की मानव हानि नहीं हुई है|