परवाणू|
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के सैक्टर 2 में स्थित एचपीएमसी के फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट में स्टॉक किये गए पैकिंग मैटीरियल खाली गत्तों की पेटियों में आग लगने का मामला सामने आया है। हलांकि आगजनी के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है। इस आगजनी में पांच लाख का नुकसान होने का अनुमान लगया गया है।
जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को समय दिन के करीब 11.30 बजे एचपीएमसी के फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट में स्टॉक किये गए पैकिंग मैटीरियल खाली गत्तों की पेटियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड परवाणु के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी ककी इस घटना में किसी को कोई जानी नुक़सान होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से पैकिंग मैटीरियल के जलने का लगभग 5,00,000/रूपए का नुक़सान होना बतलाया जा रहा है।