Document

परवाणू: सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बची

*साथ लगे डगे से टकराई - खाई में जानें से बची*

अमित ठाकुर-परवाणू
परवाणू के टीटीआर होटल के नजदीक हरियाणा रोडवेज की एक बस एच.आर 68 ए 9619 ब्रेक फेल होने के चलते रिटेनिंग वाल से टकराई जिसमे ड्राइवर समेत 7 लोगों को चोटें आयी है। पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की एक बस जो की शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी ! टीटीआर होटल के नजदीक पहुँच कर बस की ब्रेक फेल हो गयी जिस पर ड्राइवर ने बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया !

kips1025

बस द्वारा आगे जा रही एक टेक्सी सी.एच 02 ए ए 4475 को टक्कर मारने के बाद बस पहाड़ के साथ लगी रिटेनिंग वाल के साथ टकराकर एक ओर पलट कर डंगे के साथ लग गयी !

यह जानकारी थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने दी , उन्होंने बताया की यह हादसा दिन में करीब 3 .30 बजे हुआ इसमें 30 से 35 सवारियां थी ! उन्होंने बताया की हादसे की खरबर मिलते ही हाइवे एम्बुलेंस व् वीरांगना टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बस से निकाल कर एम्बुलेंस में बैठाया व् परवाणू प्राथमिक उपचार के लिए ई.एस.आई. अस्पताल पहुँचाया ! ड्राइवर की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया यदि बस थोड़ा और आगे जाती तो बस के खाई में गिरने की पूरी सम्भावना थी ! दयाराम ने बतया की इस मामले में एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया है केवल 7 लोग घायल हुए हैं तथा अन्य सवारियों को दूसरी बस में भेज दिया गया है ! डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टी की है !

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube