अमित ठाकुर-परवाणू
परवाणू के टीटीआर होटल के नजदीक हरियाणा रोडवेज की एक बस एच.आर 68 ए 9619 ब्रेक फेल होने के चलते रिटेनिंग वाल से टकराई जिसमे ड्राइवर समेत 7 लोगों को चोटें आयी है। पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की एक बस जो की शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी ! टीटीआर होटल के नजदीक पहुँच कर बस की ब्रेक फेल हो गयी जिस पर ड्राइवर ने बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया !
बस द्वारा आगे जा रही एक टेक्सी सी.एच 02 ए ए 4475 को टक्कर मारने के बाद बस पहाड़ के साथ लगी रिटेनिंग वाल के साथ टकराकर एक ओर पलट कर डंगे के साथ लग गयी !
यह जानकारी थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने दी , उन्होंने बताया की यह हादसा दिन में करीब 3 .30 बजे हुआ इसमें 30 से 35 सवारियां थी ! उन्होंने बताया की हादसे की खरबर मिलते ही हाइवे एम्बुलेंस व् वीरांगना टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बस से निकाल कर एम्बुलेंस में बैठाया व् परवाणू प्राथमिक उपचार के लिए ई.एस.आई. अस्पताल पहुँचाया ! ड्राइवर की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया यदि बस थोड़ा और आगे जाती तो बस के खाई में गिरने की पूरी सम्भावना थी ! दयाराम ने बतया की इस मामले में एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया है केवल 7 लोग घायल हुए हैं तथा अन्य सवारियों को दूसरी बस में भेज दिया गया है ! डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टी की है !