अमित ठाकुर – परवाणू
भारत व पूरे विश्व में करोना संक्रमण का आतंक जिस प्रकार बढ़ रहा है और यह संकट दिन प्रतिदिन अपनी चपेट में मासूम इंसानों को ले रहा है यह एक बहुत बड़ी चुनौती आज सरकार, प्रशाशन व जनता के लिए बनी हुई है| कोरोना के कारण उत्पन्ऩ हुई चुनौतियों से निपटने के लिए परवाणू भाजपा के युवा नेता, वार्ड 7 से पार्षद एवं समाजसेवी रणजीत ठाकुर जनता की सेवा में आगे आये है
आपको यह भी बता दें कि पिछली बार भी रणजीत ठाकुर ने कोरोना पीड़ितों के परिवार व स्थानीय जनता की सहायता की थी और आज फ़िर वर्तमान स्थिति को देखते हुए युवा नेता व पार्षद रणजीत ठाकुर स्थानिय जनता की सेवा में आगे आए है|
रणजीत सिंह ने अपने पूरे वार्ड-7 व साथ लगते वार्ड-6 में अपनी गाड़ी में लाउड स्पीकर लगा कर वहां की स्थानीय जनता से अपील की यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना संकट से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वह उन से आकर मिले और यदि वह व्यक्ति मिल नहीं सकता तो उनके निजी मोबाइल नंबर पर संपर्क करे जिस से की वह एवं उनकी पूरी टीम पीड़ित व्यक्ति की सहायता कर सकें|
प्रजासत्ता से बात करते हुए रणजीत ठाकुर नें बताया की वह किस प्रकार स्थानीय सेक्टर 4 स्थिति जनता की मदद कर रहे है| रणजीत ठाकुर ने अकहा कि यह कोरोना काल का समय है किसी भी प्रकार की राजनीति करने का नहीं है अपितु यह समय हमें राजनीतिक परिपेक्ष से ऊपर उठकर मानव जाति की सहायता करने के लिए आगे आना चाहिए| उन्होंने कहा कि एक स्थानिय नागरिक होनें के नाते यह उनका फ़र्ज़ भी है|
रणजीत ठाकुर ने बताया की वह किसी भी प्रकार की राजनीति साधने के लिए यह जनसेवा का कार्य नहीं कर रहे बल्कि वह इस करोना की भयावह स्थिति को देखते हुए जनता की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं| युवा नेता व पार्षद रणजीत ठाकुर नें परवाणू स्थित समस्त राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए व्यक्तिओं एवं स्थानीय बड़े बड़े उध्योगपतियों व कारोबारियों से भी इस आपदा में मदद करने की अपील की| आखिर में रणजीत ठाकुर ने कहा हमारा एक ही मकसद है
“सर्वे भवन्तु सुखिनः-सर्वे संतू निरामया ” !