अमित ठाकुर (परवाणू)
बीते 31-03-2021 की रात लगभग साढ़े आठ बजे के समय परवाणू में अज्ञात जीप द्वारा सड़क दुर्घटना में मारे गए टकसाल निवासी मृतक रघुवीर सिंह चाँगरा के परिजनों नें हिमाचल सरकार से न्याय की गुहार लगाई| मृतक के परिजनों नें आज कहा कि उनका परिवार बहुत ग़रीब है और परिवार में दो छोटे बच्चे है और हमारा पूरा परिवार का पालन पोषण मृतक की कमाई पर निर्भर था|
मृतक व्यक्ति दिहाड़ी दार मज़दूर था और पल्लेदारी का भी काम करता था जिसकी वजह से घर का गुज़ारा चलता था| मृतक के जाने के बाद उनका पूरा परिवार गहरे सदमें में है और पूरी तरह से बिखर गया है|
मृतक के बेटे से बात करते हुए उसने बताया कि वह बी फार्मा करना चाहता था जिसके लिए वह आगे पढ़ने की तैयारी कर रहा था, परंतु अब स्थिति ऐसी है कि अब न तो वह और न ही उसकी छोटी बहन आगे पढ़ने की सोच सकते है| क्योंकि पिता के जाने के बाद अब उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और स्कूल छोड़ कर नौकरी करने की ज़रूरत भी पड़ सकती है जिससे की आने वाले समय में घर का गुजर बसर हो सके|
परिजनों का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (हिमाचल सरकार) इस मामले की सख़्ती से जांच करने के आदेश दे ताकि उन्हें न्याय मिल सके एवंम उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर भी परिवार कि आर्थिक सहायता कर सके ताकि दोनों छोटे बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें और साथ ही घर का भी पालन पोषण हो सके !
पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर मृतक के बेटे एवं रिश्तेदारों नें बताया की उन्हें परवाणू पुलिस एवं भारत के कानून पर पूरा भरोसा है कि वह जल्द से जल्द दोषी को गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाएंगे और साथ ही हमें न्याय दिलवाएंगे|