अमित ठाकुर| परवानू
बांग्लादेश में हिंदुओं पर बार्बर अत्याचारों को रोक उन्हें सुरक्षा प्रदान करने , न्याय व मुआवजा दिलाने हेतु बजरंग दल ने आज परवाणू सहित हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया है व महा महिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा परवाणू में जेहादी आतंकवाद का पूतला जलाते हुए बजरंग दल हिमाचल प्रदेश संयोजक पवन समैला ने कहा कि आज जो विरोध प्रदर्शन हमने किया है उसका उद्देश्य बंगलादेश में केवल और केवल हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों बारे है उन्होंने कहा कि बंगलादेश सरकार इन अत्याचारों पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाए आज इन अत्याचारों को लेकर भारत देश के हिन्दू समाज में काफी गहरा रोष व्याप्त है पिछले 10-12 दिनों में 150 से अधिक मां दुर्गा के पूजा मंडप नष्ट कर दिए गये । 362 से अधिक हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां ध्वस्त कर दीं गई है और हजारों हिन्दुओं के घरों और दुकानों पर हमला करके उन्हें लूटा गया है। एक हजार से अधिक हिन्दू घायल हो गए हैं तथा अभी तक 10 हिन्दुओं के मारे जाने का भी समाचार आ चुका है।
पवन समैला ने कहा की बजरंग दल बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे नृशंस अत्याचारों की कठोरतम शब्दों में निंदा करते हुए बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आगाह करता है कि वे अपने राज धर्म का पालन करते हुए वहां के हिन्दू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित कर दोषियों को कठोरतम सजा दिलवाएं,बजरंग दल संयुक्त राष्ट्र संघ से भी अपील करता है कि वह हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाये वह इन स्थानों पर पीस कीपिंग फोर्स भेज कर अपने अस्तित्व के औचित्य को सिद्ध करें। बजरंग दल भारत सरकार से अपील करता है कि वे भी अपनी पूरी ताकत से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाऐ ताकि वहां का हिंदू समाज सुरक्षित हो ।
इस मौके पर जिला मंत्री बलवंत भट्टी, जिला संयोजक बजरंग दल संजीव पराशर, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख बंशी लाल, जिला बलोपासन प्रमुख सुरेन्द्र कौंडल, नगर संयोजक मनमोहन शर्मा, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे