प्रजासत्ता|
बद्दी पुलिस की एसआईयू की टीम ने बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर कृपालपुरा के पास एक कार से 20 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है| गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने ये कार्रवाई की है| आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है| आरोपी की पहचान वाहन चालक चमन कुमार उर्फ चंदू पुत्र श्याम सुंदर निवासी नालागढ़ के तौर पर हुई है|
मिली जानकारी मुताबिक एसआईयू की टीम ने कृपालपुर में नाका लगाया हुआ था| इस चंडीगढ़ नंबर की एक कार को तलाशी के लिए रोका| तलाशी के दौरान कार की डिक्की और पिछली सीट से करीब 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई| वाहन चालक कोई उचित जवाब नहीं दे सका| डीएसपी नालागढ़ विवेक ने मामले की पुष्टि की है