राहुल|बद्दी
बीबीएन के बद्दी में 2 घंटे हुई बारिश ने नगर परिषद बद्दी की पोल खोल दी है ।नगर परिषद बददी सफाई की दावे करता है लेकिन सिर्फ 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने बददी बाजार को जलमग्न कर दिया। नगर व्यापार मंडल की लगभग दो दर्जन दुकानों में पानी घुस गया। जिससे दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया।
दुकानदारों ने कहा कि हर वर्ष बरसात के मौसम में इस समस्या का सामना करना पड़ता है हमने कई बार नगर परिषद को कहा है लेकिन नगर परिषद की नींद नहीं खुल रही है। उधर व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण कौशल ने बताया कि भारी बारिश के कारण पानी दुकानों में घुस गया है इसका जिम्मेवार नगर परिषद है। क्योंकि नगर परिषद बददी समय पर नालियों की सफाई नहीं करता जिसके कारण नालियों में गंदगी जमा हो जाती है और सारा पानी सड़क पर आ जाता है और सड़क से नाली दुकानों में घुस जाता है जिससे दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया है