Document

परवाणू: तैश में आकर व्यक्ति ने पत्नी और मां पर बंदूक से किया फायर , मां की मौत

Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

प्रजासत्ता।
सोलन जिला के परवाणू क्षेत्र के समीप एक गांव सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां बहसबाजी के दौरान एक व्यक्ति ने आपा खो दिया और बंदूक से अपनी पत्नी और माँ पर गोली दाग दी । इस घटना में व्यक्ति की माँ की मौत हो गई है ।

kips1025

मिली जानकारी मुताबिक परवाणु के गांव नरयाल , डा० टकसाल में देर रात 28 वर्षीय हरीश सुपुत्र श्याम सिंह की पत्नी और माँ के साथ रसोईघर में बहस हो गई । आवाज सुनकर हरीश के पिता भी रसोई में आये और बहस का कारण पूछा । इतने में हरीश और ज्यादा तैश में आ गया । कमरे में रखी लोडेड टोपीदार बंदक उठाकर अपनी माँ और पत्नी तारा देवी पर फायर कर दिया। फायर हरीश की माँ निर्मला देवी की छाती के दाहिने हिस्से के ऊपरी हिस्से में लगकर कन्धे से बाहर निकला तथा ठोडी के निचले हिस्से में भी फायर लगने से जख्म हुआ

गोली लगाने से घायल होने की सूचना श्याम सिंह ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी । निर्मल देवी को 108 एम्बुलेंस द्वारा ईएसआई अस्पताल परवाणु लाया जा रहा था , लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई । वही हरीश मौके से फरार हो गया । पुलिस ने परवाणु से हरीश को हिरासत में ले लिया है । साथ ही बन्दूक भी बरामद कर ली है । पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
डीएसपी परवाणू योगेश रॉल्टा योगमामले की पुष्टि की है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube