बाबा पब्लिक स्कूल बिलांबली में वार्षिकोत्सव की धूम

Photo of author

Tek Raj


बाबा पब्लिक स्कूल बिलांबली में वार्षिकोत्सव की धूम

ज़िंदगी में अपने लक्ष्य तक पहुंचने का कोई शॉर्टकट नहीं : ओम शर्मा
– बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर अनुज कुमार ने दिए 5100
बद्दी
ज़िंदगी में सफल होने और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, अनुशासन और ईमानदारी से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। बाबा पब्लिक स्कूल बिलांबली में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए प्रदेश इंटक प्रवक्ता व जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ओम शर्मा ने कहा अभिभावकों से कहा के अपने बच्चों को समय दें और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखें। उन्होंने कहा के बच्चों को अगर छोटी उम्र में अध्यात्म से जोड़ा जाए तो बच्चे बड़े होकर संस्कारी होने के साथ साथ ऊंचे मुकाम पर पहुंचेंगे।

x
Popup Ad Example