बद्दी।
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र का बद्दी साईं रोड़ आज पूरी तरह से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के रंग में रंगा नजर आया। साईं रोड़ भारत माता की जय, हमारी शान तिरंगा है हमारी जान तिरंगा है के उद्धघोषों से गुंजाईमान रहा। प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में बीबीएन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने बद्दी साईं रोड़ पर आने जाने वालों को तिरंगे और लड्डू वितरित किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लघु उद्योग भारती बद्दी के अध्यक्ष व बीबीएनआईए के महासचिव अशोक राणा ने शिरकत की। जबकि कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव एंव हनुमान मंदिर सेवा दल के प्रधान हरबंस ठाकुर व बद्दी पुलिस के सब इंस्पेक्टर गुरवक्श विशेषतौर पर उपस्थित रहे।
बीबीएन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने तिरंगे व लड्डू बांटकर मनाया अमृत महोत्सव
