Document

ब्रेकिंग न्यूज! परवाणू के साथ लगते कालका में गूग्गा माड़ी-भरत नगर के पास मिला जिंदा मोर्टार

ब्रेकिंग न्यूज! परवाणू के साथ लगते कालका में गूग्गा माड़ी-भरत नगर के पास मिला जिंदा मोर्टार

अमित ठाकुर – परवाणू-कालका
परवाणू के साथ लगते कालका क्षेत्र में एक जिंदा बम मिलने की ख़बर आई है ! यह जिंदा बम कालका क्षेत्र के साथ लगते गूग्गा माड़ी समीप भरत नगर में मिला | जैसे ही यह ख़बर वहां की जनता को मिली तो जनता ने तुरंत स्थानिय कालका पुलिस प्रशाशन के ऊपर जनता की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए !

kips1025

स्थानीय लोगों का कहना है यह जिंदा बम क़रीब दोपहर लगभग 12:00 बजे के क़रीब मिला और मिलते ही वहां की जनता ने स्थानीय कालका पुलिस को तुरंत ख़बर कर दी और कालका पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपनी शुरुआती जांच शुरू कर दी !

कालका पुलिस प्रशाशन का कहना है की इस जिंदा बम को यहाँ के स्थानीय जनता ने देखा और उन्हीं के द्वार पुलिस को जिंदा बम मिलने की सूचना मिली ! कालका पुलिस के अधिकारी नें बताया इस पूरे प्रकरण पर पुलिस नें अपनी शुरुआती जांच शुरू कर दी है और अभी यह नहीं कहा जा सकता की यह जिंदा बम किस प्रकार इस इलाके में आया और इसके पीछे आखिर मुख्य वजह क्या है एवं क्या यह किसी प्रकार की आतंकी शाजिश का हिस्सा तो नहीं है ! कालका पुलिस ने बताया की जैसे ही इसकी मुख्य वजह का पता चलेगा तो सूचित कर दिया जाएगा !

आपको बता दें कालका में एक भारतीय आर्मी की छावनी भी है और पुलिस द्वारा जांच को लेकर कालका आर्मी की छावनी में भी तफ्तीश की जा सकती है परंतु अभी इस पूरे मुद्दे पर कुछ बताना जल्दबाजी होगी !

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube