Document

माल लोड करने को लेकर पिकअप ड्राइवर से मारपीट

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू में कोर्ट के आदेशानुसार यूनियन ख़त्म कर ने के बाद परवाणू में उद्योगों को अपनी मर्जी से गाड़ी चलाने की छूट दी गयी थी ! जिसके लिए सरकार ने एक सरकारी कार्यालय की स्थापना की जिसके तहत उद्योग बाहर से मालवाहक वाहन ले सकते हैं तथा भेज सकते हैं ! थाना परवाणू के अंतर्गत रविवार को कालका के टिपरा निवासी रवि सोनकर ने थाना परवाणु में गाडी लोड करने पर अपने ड्राइवर सुरेन के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराइ है !

kips1025

अपनी शिकायत में उसने बताया की उसने शनिवार को अपनी गाड़ी न. एचपी 15 ए 0864 को परवाणू के सेक्टर 2 स्थित उद्योग में माल लोड करने के लिए भेजा ! जैसे ही उसकी जीप उद्योग के पास पहुंची वहां एक अन्य जीप एचपी 15 बी 8684 आयी जिसमे तीन लोग सवार थे ! उन्होंने उसे बिना माल लोड किये वहां से जाने को कहा जिस पर ड्राइवर सुरेन ने ऐतराज़ किया व् अपने मालिक से बात करने को कहा ! जिसके बाद उन तीनो ने सुरेन के साथ गाली गलौच व् मारपीट शुरू कर दी तथा उसके कपडे फाड् दिए व् गाड़ी पर भी डंडे मारे ! इसकी सूचना सुरेन ने रवि को दी जिस पर रवि ने थाना परवाणू से संपर्क किया इस बीच सुरेन ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को भी घटना की सूचना दी !

पुलिस के मौके पर पहुँचने से तक तीनों वहां से फरार हो गए जिस पर सुरेन ने लिखित में शिकायत की जिसमे उसने बताया की धमकाने वालों ने स्थानीय व्यक्ति का नाम लिया था ! थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की कालका निवासी रवि कुमार की ओर से ड्राइवर के साथ मारपीट की शिकायत थाना में दी गयी है! उन्होंने कहा की कुछ शरारती तत्व यूनियन के नाम पर स्थानीय गाड़ी वालों को धमकाने कर प्रयास कर रहे हैं पुलिस जाँच कर रही है तथा मारपीट करने वालों का पता लगा रही है ! इस संदर्भ में यूनियन के प्रधानों को भी एक बैठक के लिए मंगलवार को बुलाया गया है !

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube