प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री यह दावा करते नज़र आते हैं कि प्रदेश में एचआरटीसी बस सेवा बेहतर है। लेकिन प्रदेश की जनता आज भी एचआरटीसी की खटारा बसों में सफर करने को मजबूर है और इन बसों की सर्विस भी सही ढंग से नहीं की जा रही है। जिसके चलते आए दिन कई बसें कहीं भी खराब होकर बंद हो जाती है और लोगों को दिन रात परेशानियों से जूझना पड़ता है।
ताज़ा मामला बीते रविवार देर रात करीब 12 बजे सोलन जिले के नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे मनाली से किरतपुर साहिब के तहत गबर पुल के पास अचानक एचआरटीसी की बस चलते चलते बंद हो गई। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी अनुसार एचआरटीसी की यह बस मनाली से हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही बस गबर पुल से थोड़ा आगे आई और एक छोटे पुल के पास पहुंची, तो अचानक बस बंद हो गई।
पुल के बीच में ही बंद हो जाने के कारण सड़क की दोनों और लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को 3 घंटे ऐसे ही बस के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा। वहीं, जब बस ठीक नहीं हुई, तो यात्रियों को तड़के सुबह 3 बजे दूसरी बस से भेजा गया।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम अपनी 40 प्रतिशत लगभग 3200 से लेकर 3300 खस्ताहाल बसों को सड़कों पर उतारकर मासूम यात्रियों की जिंदगियों से खेल रही है। अप्रैल माह में ही एसआरटीसी बसों के दो भयानक हादसे हो चुके हैं और जगह-जगह बसों के अचानक खड़े हो जाने के समाचार सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी एचआरटीसी अपनी खस्ताहाल बसों को सड़कों पर उतारकर यात्रियों की जिंदगियों से खेल रहा है। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की कई बसें माइलेज से भी दो गुणा ज्यादा चल चुकी है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें जुगाड़-धक्के से चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एचआरटीसी को लेकर नकारात्मक खबरों की बाढ़ सी आई हुई है। पंडोह में बस हादसे में ड्राइवर की जान चली गई, चंबा में चलती बस में आग लग गई, कहीं बस को छह की जगह पांच टायरों के सहारे चलाया जा रहा है तो कहीं चलती बस से डीजल का टैंक गिर जा रहा है। बसों को धक्का लगाकर स्टार्ट करना या अचानक कहीं पर ठप हो जाना तो एचआरटीसी के लिए आम बात हो गई है।