अमित ठाकुर – परवाणू
आज जब कोरोना अपने विकराल रूप में है समाज के कुछ सम्वेदनशील और समाजसेवी लोग पीड़ित परिवारों की सेवा करने और दु:ख बांटने के लिए सामने आ रहे है। उन्ही में से एक है पूजा गोयल जो परवाणू की समाजसेविका है और इनरव्हील क्लब से भी जुड़ी है। कोरोना की दूसरी लहर से परवाणू में भी अनेक मामले सामने आए हैं। जब घर मे महिलाएँ भी कोरोना से पीड़ित होती हैं तो उनके घर में खाने की समस्या एक बड़ी समस्या बन जाती है चाहे स्वयं के लिए हो या परिवार के लिए।
आपदा के इस समय पूजा गोयल ने घर-घर खाना पहुँचाने की ज़िम्मेदारी अपने उपर ली है, और किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना एक फोन नंबर जारी किया है।
पूजा गोयल ने प्रजासत्ता से बात करते हुए कहा कि एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते जब उनका शहर इस महामारी से जूझ रहा है तब उनका दायित्व बनता है कि इस मुश्किल की घड़ी में हम जनता की सेवा करें और हमारा यही प्रयास रहेगा जहां भी लोगों को उनकी ज़रूरत होगी वे पीछे नहीं हटेंगी। वह घर में बना खाना लोगों तक पहुँचाती हैं। वह खाने में चपाती ,चावल सब्ज़ी ,दही ,सलाद , फल सम्पूर्ण भोजन देने की कोशिश करती है। भोजन के साथ सैनिटाइजर, मास्क ओर जिस घर मैं बच्चे है वहाँ चॉकलेट भी भेजती है। जिस घर में ज़रूरत है वहाँ ऑक्सीमेटर व थर्मामीटर भी भेजती हैं
ज़रूरत मंद फ़ैमिली में रोजमर्रा के लिए यदि कुछ ज़रूरत का सामान उनको चाहिए होते हैं वह भी मुहैया कराती है एवं लोगों का कुशलक्षेम भी पूछती है। उन्होंने बताया जब खाना भेजने की समस्या आने लगी तो उन्होंने महिला आयोग प्रदेश अध्यक्ष डॉ डेज़ी ठाकुर से संपर्क किया और खाना भेजने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। डॉ डेज़ी ठाकुर ने तुरंत पीड़ित परिवारों तक भोजन भेजने की व्यवस्था भी कर दी। पूजा गोयल ने परवाणू की जनता से भी अपील की कि यदि आप जनता की सेवा करने में सक्षम तो कृप्या इस महामरी में पिडितो की मदद अवश्य करें| पूजा गोयल ने उनकी मदद करने के लिए प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष डा डेज़ी ठाकुर का आभार व्यक्त किया|