-कालूझींडा पंचायत के देश राज चौहान दून में व करवा रहे विकास कार्य
पट्टामहलोग|
समाज में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहते है व उनमें समाज की भलाई के प्रति हर समय कुछ न कुछ करने का जज्बा कायम रहता है। ऐसे लोग कई बार सामाजिक कार्य करते हुए पैसों की भी परवाह नही करते व निरंतर समाज की भलाई में लगे रहते हैं। दून विधानसभा क्षेत्र की कालू झिंडा पंचायत के समाज सेवी व पूर्व प्रधान देशराज चौहान ने सामाजिक विकास की एक अनूठी मिसाल पेश कर समाज में एक अच्छी छवि प्रस्तुत की है।
प्रधान पद पर रहते हुए पिछले पांच वर्षों में इन्होंने अपनी पंचायत के इलावा भी अन्य आस पास की सभी पंचायतों में विभिन्न विकासात्मक कार्य कर एक अनूठी मिसाल पेश की है जो कि समाज के सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक है। देशराज चौहान के अंदर समाजसेवा की भावना इस कदर कूट कूट कर भरी है कि वे अपना प्रधान का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी समाज के विकास के प्रति उनका कुछ करने का जनून खत्म नही हुआ है।
अभी हाल ही में देशराज चौहान ने अपनी निजी आय से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा महलोग के खेल मैदान को पक्का कर चार दिवारी का निर्माण करवाया, जिस पर पांच लाख रुपए लागत आई है। विद्यालय व स्कूल प्रबंधन समिति ने स्कूल में उनके द्वारा करवाए गए कार्यों को ले कर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर उनको शाल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
देशराज चौहान ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर 5100 रु की राशि बच्चों को भेंट की ।विद्यालय की प्रधानाचार्य सोनियां काला ने बताया कि स्कूल की चार दिवारी के बन जाने से स्कूल भवन व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो गई है व खेल मैदान के पक्का हो जाने से खेल व अन्य गतिविधियों को करवाने में सुविधा मिलेगी।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व देशराज चौहान ने साथ लगती पंचायत केंडोल व पट्टा नाली में भी अपनी निजी आय से शमशान घाट स्थल का निर्माण करवाया है व एक नए शमशान घाट का निर्माण व एक पेयजल पाइप लाइन टैंक का निर्माण करने का भी आश्वासन दिया है।वहीं शिव मंदिर तुझार में भी इनके द्वारा एक शेड का निर्माण भी करवाया जा रहा है। पट्टा स्कूल के लिए दिए गए इस योगदान के लिए प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन समिति ने समाजसेवी देशराज चौहान का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बाड़ियां पंचायत की प्रधान रंजना कश्यप, प्रदेश कोली कल्याण बोर्ड के सदस्य विमल किशोर रघुवंशी, हंस राज मेहता,बीडीसी सदस्य प्रेमचंद, उप प्रधान नेकराम ठाकुर,वार्ड पंच दीपराम, पवन कुमार के इलावा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राजकुमार के इलावा अन्य शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।