जी एल कश्यप|पट्टा मेहलोग
दून विधानसभा के तहत ग्राम पंचायत गोयला के दूर दराज गांव जतौन के शंकर लाल वर्मा को इंडियन आर्मी में कैप्टन की उपाधि से नवाजा गया है। उन्हें यह उपाधि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर इनके द्वारा देश को प्रदान की गई बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए भारत के राष्ट्रपति द्वारा कैप्टन रेंक से नवाजा गया। इससे पूर्व 15 अगस्त को लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नति दी गई थी।
सेना की ओर से उन्हें इंडियन आर्मी में अब कैप्टन की कमान से फिरोजपुर पंजाब में तैनाती दी गई है।शंकर लाल की इस उपलब्धि को लेकर महलोग क्षेत्र के लोग व परिजन गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। महलोग क्षेत्र से शंकर लाल दूसरे कैप्टन बने हैं।
बता दें कि शंकर लाल वर्मा ने पट्टा महलोग विद्यालय से 1990 में अपनी दसवीं कक्षा पूरी की थी,और उसके बाद चंडी विद्यालय से 1992 में जमा दो की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1993 में ईन्होंने इंडियन आर्मी पंजाब रेजीमेंट ज्वाइन की थी।सेना में उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक जम्मू कश्मीर, पुंछ, मैंदड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर समय समय पर दुश्मन को धूल चटाई है।इसके इलावा उन्होंने उग्रवाद प्रभावित इंटेंस एरिया में राष्ट्रीय राइफल बतौर हवलदार अपनी सेवाएं दी और सिक्कम में सुपर हाई अल्टीट्यूट और 2 वर्ष सियाचिन ग्लेशियर जैसे इलाकों में भी अपनी सेवाएं देकर अपना लोहा मनवा चुके हैं। इनकी सेवा का अधिक समय जम्मु कश्मीर में रहा।
इंडियन आर्मी में कैप्टन बनने की खुशी में कैप्टन शंकर लाल वर्मा के परिजन माता इंदर देई,धर्मपत्नि ज्योति वर्मा, राम लाल वर्मा,श्याम लाल ,हरी सिंह, बलदेव, साहिल, प्रिया के इलावा जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत गोयला के प्रधान मदन वर्मा व समस्त प्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि की भूरी भूरी प्रशंसा की है।