कसौली।
युवा कांग्रेस हिमाचल के प्रभारी अमरप्रीत लाली, युवा कांग्रेस के महासचिव व हिमाचल के प्रभारी विनीत कंबोज, युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव व हिमाचल के सह-प्रभारी योगेश हांडा व हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कसौली विधानसभा युवा कांग्रेस की 29 सदस्यीय नई कार्यकारिणी को मंजूरी दी है। इसमें अमरदीप कौशल को अध्यक्ष, विक्रम सिंह, हिमांशु ठाकुर व संजीव चांदला को उपाध्यक्ष, साहिल अत्री, लक्ष्य गोयल, रोहित पंवर, सुशील कुमार भारती, निहाल कपूर व बलजीत सिंह को महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं अजय कुमार, ध्रुव गुप्ता, यश ठाकुर, यजन भारद्वाज, हरमनप्रीत सिंह, सार्थक चौहान, कैलाश ठाकुर, पारूल कश्यप, तीर्थराम, सरतोज गिल, करणदीप, नरेंद्र कुमार, विनीत सिंह, केश्व, अरूण सैजल, अनूप कुमार, दिनेश कुमार, अक्षय ठाकुर व दीपक कंवर को सचिव नियुक्त किया गया है।