राजपुरा स्कूल की प्रधानाचार्य अदित कंसल को किया गया सम्मानित

Photo of author

Tek Raj


राजपुरा स्कूल की प्रधानाचार्य अदित कंसल को किया गया सम्मानित

जी.एल कश्यप|
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा के प्रधानाचार्य अदित कंसल जो कि एक प्रख्यात लेखक, कहानीकार एवं कवि हैं, को 4 अक्टूबर 2020 को देवभूमि हिम कला मंच शिमला एवं वर्मा फिल्म प्रोडक्शन हिमाचल प्रदेश द्वारा सरकाघाट मंडी में आयोजित सम्मान समारोह में प्राउड ऑफ हिमाचल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मुख्यातिथि प्रेम कुमारी, चेयरमैन, महिला एसोसिएट फॉर सेविंग हेल्थ अवेयरनेस एंड लिटरेसी द्वारा दिया गया।

x
Popup Ad Example