चंबा जिला के नेशनल हाई-वे भरमौर पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सवार महिला लापता है। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर लोगों की मदद से रेस्कयू आरंभ कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक कार ढकोग से गुजर रही थी कि अचानक उपर की ओर से एक गाय लुढ़कती हुई कार पर आ गिरी, जिस पर चालक का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और यह नदी में जा गिरी। कार में भरमौर के रेहला गांव से पति-पत्नी सवार बताए जा रहे है, जिनमें पुरूष का शव मौके से बरामद हुआ है, जबकि महिला की तलाश जारी है।