Document

लायंस क्लब परवाणू गोल्ड का हुआ गठन,समाजसेवी तरुण गर्ग बनाए गए अध्यक्ष

लायंस क्लब परवाणू गोल्ड का हुआ गठन,समाजसेवी तरुण गर्ग बनाए गए अध्यक्ष

अमित ठाकुर |परवाणू
लायंस क्लब परवाणू गोल्ड के गठन के लिए एक बैठक कसौली के होटल रोस्तम में सम्पन हुई । लायंस क्लब परवाणू गोल्ड की महत्वपूर्ण बैठक में 35 सदस्यो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । बैठक की कार्यवाही वरिष्ठ सदस्य नवीन अरोड़ा एवं श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन हुई ! उपस्थित 35 सदस्यो ने नए क्लब के गठन के लिए अपनी सहमती देते हुए वितीय 2021-22 के लिए नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से चयन किया गया।

kips1025

जिसमे अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से तरुण गर्ग को अध्यक्ष चुना गया ,उपाध्यक्ष पद के लिए सचिन गोयल, महासचिव नरेश कुमार जोली, कोषाध्यक्ष संजय चौहान व परवाणू लायंस क्लब गोल्ड की कार्यकारणी में राहुल अत्रि, गौतम भाटिया, राजेश शर्मा, रमन पूरी, केतन पटेल, पारस बंसल, श्रीराम सक्सेना, विक्की जैन को शामिल किया गया ! क्लब में होटल रोस्तम के जी एम बलबीर शर्मा, रोहित सिंगला, तरुण राजपाल का भी सर्व सम्मति से चयन किया गया ।

नव नियुक्त अध्यक्ष तरुण गर्ग ने सभी का अध्यक्ष पद पर उन्हें चयन करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि लायंस क्लब परवाणू गोल्ड समाज सेवा के कार्यो को बढावा देगा ओर सभी को साथ लेकर क्लब को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना उनका अगला उद्देश्य रहेगा !

तरुण गर्ग ने प्रजासत्ता से बात करते हुए बताया की इस करोना महामारी में उन्होनें व उनके सहयोगियों ने परवाणू की जनता की वर्तमान परिस्थितियों में हर संभव मदद की है और अगला सर्व प्रथम उदेश्य भी जनसेवा का ही होगा ! तरुण गर्ग ने कहा जो नई जिम्मेवारी उन्हें दी गई है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे !

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube