अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू थाना के अंतर्गत एक 20 वर्षीय लड़की की शिकायत पर आकाश नाम के लड़के पर धारा 354 ए, 354 डी, 509 आईपीसी व् 66 सी, 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार लड़की ने इंस्ट्राग्राम पर अपनी आईडी बना रखी थी जिसकी एक डुप्लीकेट आईडी अप्रेल 2021 में आकाश ने तनुपुण्डीर 777 के नाम से बनाई तथा गलत पोस्ट डालने शुरू कर दिए| पता लगने पर उसने इंस्टग्राम पर उसकी रिपोर्ट कर वह आईडी बंद करवा दी पर
उसने तनुपुण्डीर 555 के नाम से दूसरी आईडी तैयार कर इसकी बायो पर गलत गलत बातें लिखीं व अश्लील पोस्टें भी डाली| डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की एक लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लड़के को हिरासत में लिया गया है|पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है|