Document

विकास के मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुई केंद्र व प्रदेश सरकार :- आनंद शर्मा

आनंद शर्मा

बद्दी|
पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश के दौरे से नई सियासी हलचल पैदा हो गई। मंगलवार को राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने दून विस क्षेत्र के मंधाला में शिकरत की। आनंद शर्मा का बद्दी, नालागढ़ में भी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, इसके अलावा दून के मंधाला में जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।

kips1025

जनसभा को सबोधित करते हुए आंनद शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हिमाचल आगे नहीं बढ़ा, महंगाई और बरोजगारी ने प्रदेश ही नहीं अपितु देश को तोड़कर रख दिया है। युवाओं के लिए रोजगार नहीं है, देश में आर्थिक मंदी है। केंद्र व प्रदेश सरकार को रोजगार के बारे में सोचना चाहिए और योजनाएं बने जिससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित हों।

आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुई है। जिन वायदों व लुभावने आश्वासनों को लेकर केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार सत्तारूढ़ हुई थी वह वायदे हवा हो गए। विकास ने नाम पर भाजपा सरकारों ने जनता को बेरोजगारी और मंहगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। हर साल 2 करोड़ रोजगार का वायदा था कर सत्ता में आई भाजपा ने 8 साल में युवाओं को धक्के खाने के अलावा कुछ नहीं दिया।

उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ को लेकर कहा कि दून हल्के में हाल ही में तय हुए कार्यक्रम में अगर इतनी भीड़ उमड़ी है तो यह दर्शाती है कि दून में चौधरी राम कुमार की जीत निश्चित है।इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव रजनीश किमटा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया, नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा, विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। इस दौरान 40 परिवारों ने आनंद शर्मा के सामने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।

आनंद शर्मा ने पूर्व विधायक राम कुमार की मांग पर करीब 35 लाख रुपये हल्के के विकास को दिए। जिसमें दुर्गा स्पोर्टस क्लब मंधाला को 10 लाख, सामुदायिक भवन बनलगी के लिए 10 लाख, ढेला को साढ़े सात लाख व थाना को साढ़े सात लाख रुपये देने की घोषणा की।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube