कसौली।
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने आज विश्राम गृह धर्मपुर में तहसीलदार कसौली जगपाल चौधरी, नायब तहसीलदार व विधानसभा के सभी कानूनगो, पटवारियों के साथ बैठक कर भारी बारिश से हुए नुकसान से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पटवारियों को प्रभावित इलाकों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात करके उनकी जीपीएस लुकेशन सही सूचना देने को कहा गया हैं।
विधायक सुल्तानपुरी ने अधिकारियों को NHAI द्वारा हुए नुक़सान की भी विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने आईपीएच के अधिकारियों से भी बात की तथा क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए एसडीओ भानुदय को निर्देश दिए। एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की 47 में से 19 पेयजल स्कीम को पुनर्स्थापित कर दिया गया हैं।
इसके बाद विधायक ने भारी बारिश से हुए नुकसान प्रभावित इलाकों को दौरा किया। विधायक सुल्तानपुरी ने भारी वर्षा से हुए नुकसान का आकलन किया, तथा लोगों की समस्याओं को जाना। इस दौरान विधायक ने सभी प्रभावितों से इस आपदा के समय धैर्य बनाए रखने की अपील की तथा भरोसा दिलाया की सरकार सभी प्रभावितों की हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में मैं आपने क्षेत्र के सभी लोगों की मदद के लिए तत्पर और प्रतिबद्ध हूँ। इस दौरान कसौली के एसडीएम गौरव महाजन भी उनके साथ मौजूद रहे।