Document

वी.एस. एल. एम. कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी की वॉलीबॉल टीम ने किया उम्दा प्रदर्शन

वी.एस. एल. एम. कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी की वॉलीबॉल टीम ने किया उम्दा प्रदर्शन

चंडी|
जिला स्तरीय माँ चंडी मेले के अंतर्गत वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी की बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओं की संयुक्त टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंची और चंडीगढ़ की वॉलीबॉल टीम से कड़े संघर्ष के बाद टीम उपविजेता रही।

kips1025

इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता संजीव चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कई टीमों ने भाग लिया जिसमें कॉलेज की टीम ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची और उपविजेता रही। कॉलेज के वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के लिए इस मेले के समापन पर आए हुए मुख्य अतिथि मुख्यसंसदीय सचिव एवं विधायक दून विधानसभा क्षेत्र चौधरी रामकुमार द्वारा कॉलेज की वॉलीबॉल टीम को ट्रॉफी एवं ₹11000 की नगद राशि द्वारा सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य राज मनी शर्मा एवं जेबीटी के विभागाध्यक्ष हीरा दत्त शर्मा के अलावा स्टाफ के सभी सदस्यों ने टीम के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube