अर्की।
अर्की तहसील के अंतर्गत शालाघाट में चार रेहड़ियों मे भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई । स्थानीय लोगों तथा अग्निशमन विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शालाघाट में देर रात करीब 1:30 बजे चार अलग-अलग रेहड़ियों मे भीषण आग लग गई जिसमें ईश्वर चंद शर्मा, रामलाल , गगन तथा कमल चंद के की रेहड़ियों में आग लगने से करीब 5 लाख का नुकसान हो गया।
स्थानीय व्यापारी डीडी शर्मा ने बताया कि देर रात उन्हें आग लगने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने तुरंत स्थानीय दुकानदारों को तथा अग्निशमन व पुलिस विभाग को सूचना देने के पश्चात स्थानीय दुकानदारो सहित आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
उधर तहसीलदार रमन ठाकुर ने बताया कि नुक्सान के जायजे को लेकर मौके पर पटवारी को भेजा गया था तथा रिपोर्ट बना दी गई है।
डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है तथा आग लगने के कारणों का पता चल गया जा रहा है।