-परवाणू थाना मे हुआ ठग्गी का मामला दर्ज
अमित ठाकुर | परवाणू
थाना परवाणू के तहत परवाणू के एक उद्योगपति से संसद सदस्य लोक सभा के नाम पर 1,51000 की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया की परवाणू के एक उद्योग बालाजी पॉवरट्रॉनिक्स के सिक्योरिटी हेड कर्नल धर्मपाल ने परवाणू थाना में शिकायत दर्ज की है।
अपनी शिकायत में उन्होंने बताया की उद्योग के मालिक सुबोध गुप्ता को उनके मोबाईल पर एक नंबर 9824423678 से कॉल आया जिसमे कॉल करने वाले ने अपने आप को लोक सभा संसद सदस्य सुरेश कश्यप बताया तथा सोलन में मंदिर निर्माण व् भंडारा तथा जागरण हेतु 1,51000 /- रूपए दान की मांग की। जिस पर सुबोध गुप्ता द्वारा 13 दिसम्बर को बतलाये गए अकॉउंट में वह राशि जमा करा दी गयी।
जो बाद में सुरेश कश्यप संसद सदस्य लोकसभा से बात करने पर उन्होंने उक्त राशि की किसी भी मांग से इंकार किया। जिसके बाद सुबोध गुप्ता की ओर से थाना परवाणू में बालाजी सिक्योरिटी हेड ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर दी है मामले की जाँच के बाद अग्रिम कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।