-सत्र 2020 से 21 में स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा 100 प्रतिशत
अमित ठाकुर |परवाणू
आयशर स्कूल परवाणू के छात्रों ने सीबीएसई की 12 वी कक्षा में एकबार फिर स्कूल का नाम रोशन किया है । आयशर स्कूल परवाणू ने कोविड 19 में भी कक्षा 12 के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सत्र 2020 से 21में स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।12 वी कक्षा सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कौशल थमन ने विज्ञान संकाय में 97.8 प्रतिशत वाणिज्य विषय मे ध्रुव अग्गरवाल 96.2 प्रतिशत ओर कला विषय मे आदित्य चौहान 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रहे।
स्कूल के 50 प्रतिशत विधार्थियो ने परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करने में सफल रहे। स्कूल के छात्रों द्वारा उक्त बेहतरीन उपलब्धि के लिए स्कूल के छात्रों ने स्कूल का नाम रोशन किया है उक्त उपलब्धि का श्रेय स्कूल प्रबंधन, टीचर्स, छात्रों और उनके अभिभावकों को जाता है। स्कूल प्रिंसिपल दीपक सिंघी ने परीक्षा में सफल रहे सभी छात्रों को बधाई दी और ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।