सोलन: कालका-शिमला एनएच पर मनसार में दरका पहाड़, लगा लंबा जाम

Photo of author

Tek Raj


सोलन: कालका-शिमला एनएच पर मनसार में दरका पहाड़

सोलन|
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर मनसार के समीप पहाड़ी दरकने से एनएच आधा घंटा बंद रहा जबकि करीब दो घंटे तक वाहन जाम मेें फंसे रहे। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सलोगड़ा के समीप मनसार में करीब दो बजे पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि जिस समय सड़क पर पत्थर और मलबा आया, उस दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।

पहाड़ के दरकने के बाद पुलिस और फोरलेन निर्माता कंपनी को दी गई। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। फोरलेन निर्माता कंपनी की मशीनों ने तुरंत सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।

करीब आधा घंटा बाद मशीनों ने मलबा हटाकर वन-वे किया लेकिन लंबा जाम होने से वाहन रेंगते रहे। दो घंटे बाद दोनों ओर यातायात सुचारु किया। इसके बाद दोनों लेन सुचारु हो पाईं।

उधर, डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि पहाड़ दरकने की सूचना मिलने तो तुरंत टीम को मौके पर भेजा गया। करीब बीस मिनट बाद एनएच को वन वे कर दिया था। हालांकि वाहनों की अधिक संख्या होने के कारण जाम की समस्या की बनती रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example