सोलन|
नवरात्रों के उपलक्ष पर सोलन के मास्टर राहुल का भजन “तेरा आसरा” चिल्लर रिकार्ड्स के बैनर तले हुआ रिलीज़। इस भजन को मास्टर राहुल द्वारा गया गया है व इस भजन के बोल गायक व गीत लेखक रोहित कश्यप द्वारा लिखें व कम्पोज़ किए गए है। इस खूबसूरत भजन का संगीत हिमाचल के जाने माने संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी द्वारा दिया गया है। गीत को शिमला में ढिंगू माता मंदिर में गोलू ठाकुर द्वारा फिल्माया गया है।
चिल्लर रिकार्ड्स की तरफ से जानकारी देते हुए रोहित कश्यप आर के ने बताया की चिल्लर रिकार्ड्स हिमाचल की बहुमुखी प्रतिभा को एक मंच देने के लिए तत्पर है व इससे पहले भी ” कान्हा तेरी मुरली” व “दिल दा हिस्सा” गीत के माध्यम से सोलन के युवा गायकों को मंच प्रदान किया जा चुका है । “तेरा आसरा” भजन को आप यूट्यूब चैनल चिल्लर रिकार्ड्स पर जाकर देख़ सकते है ।