सोलन|
सोलन शहर के नजदीकी गांव लवीघाट में साथ लगते पहाड़ से एक बड़ी चट्टान टूटकर एक घर पर जा गिरी गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई हालांकि चट्टाने दो मंजिला मकान के दो लेंटर तोड़ दिए। जानकारी अनुसार बीती रत 12 बजे के आसपास की यह घटना है|बताया जा रहा कि इससे पहले भी यहां इसी तरह का हादसा पेश आ चुका है। जिस जगह यह हादसा पेश आया है वहां अन्य कई घर है।
जानकारी अनुसार मकान के जिन कमरों पर यह चट्टान गिरी उस समय उसमें रहने वाले किराएदार उस समय वहां पर मौजूद नहीं थे वह किसी काम से बाहर गए हुए थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस हादसे में कमरों के अन्दर रखा कीमती समान टूट गया है|
बताया जा रहा है कि जिस जगह से या चट्टान गिरी है वहां पर पहले रेत निकालने की खान होती थी लेकिन अब वह बंद पड़ी है। खनन की वजह से यहां पहाड़ खतरनाक बन गया है अभी भी पहाड़ पर बहुत सी चट्टान ने फंसी पड़ी है जो किसी भी समय नीचे की तरफ गिर सकती है और जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।