प्रजासत्ता|सोलन
सोलन के व्यापारी नेता शुक्रवार को काली पटियां बांध कर कोटला नाला पुलिस थाना में अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे| दरअसल सोलन के व्यापारियों ने बीते दिन सोलन में जयराम सरकार की नीतियों के विरोध में अपनी दुकानों के बाहर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि सरकार कुछ दुकानों को खोल कर उन्हें लाभ पहुंचा रही है, अन्य व्यापारियों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। व्यापारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी दुकानों के बाहर काले झंडे लगाए और आगामी समय में पूरे बाजार को बंद रखने की बात भी कही। जिसके बाद सोलन पुलिस ने व्यापारी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की|
क्या कहते हैं व्यापारी नेता देखिऐ वीडियो https://youtu.be/RcHAbgjYRgw