Document

सोलन जिला में नामांकन पत्रों की हुई जांच, 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

सोलन जिला में नामांकन पत्रों की हुई जांच, 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

सोलन ।
विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की वीरवार को जांच की गई। जिसमें 50 अर्की विधानसभा क्षेत्र से तीन, 52 दून विधान सभा क्षेत्र से एक तथा 51 नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के उपरांत रद्द किए गए । बाकि 53 सोलन विधान सभा क्षेत्र व 54 कसौली विधान सभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। अब उम्मीदवार 29 अक्तूबर 3 बजे तक नाम वापिस ले सकते हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने दी।

kips1025

उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अवधि के दौरान जिला में कुल 46 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें 40 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं जबकि 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिये गये हैं। नामांकन पत्रों की जांच में प्रत्याशियों के शपथ पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube