सोलन|
धर्मपुर पुलिस थाना में एक ट्रक चालक के खिलाफ 15 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह,निवासी अमरपुर, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने पुलिस को दी शिकायत-में कहा है कि 14-मई को ट्रक नम्बर HP 21A-5047 के ड्राईवर मनोज कुमार, निवासी गांव व डाकघर बिरला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर के माध्यम उसने संदीप फरम से 15,50,000/- रुपये उधार मंगवाऐ थे।
सोलन: ट्रक चालक के खिलाफ 15 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला दर्ज
