Document

सोलन: ट्रक चालक ने टायर में छुपा रखी थी 14.860 किलोग्राम भुक्की की खेप, पुलिस ने दबोचा

सोलन पुलिस की स्पैशल टीम ने ट्रक चालक से 14.860 किलो ग्राम भुक्की बरामद

प्रजासत्ता|
सोलन पुलिस की स्पैशल टीम ने एक ट्रक चालक को 14.860 किलो ग्राम भुक्की सहित गिरफ्तार किया है| शातिर ट्रक चालक ने यह नशे की खेप टायर में छिपा कर रखी थी| लेकिन पुलिस ने उसका पर्दाफाश कर दिया| पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पकडे गए ट्रक चालक की पहचान रजनीश ठाकुर, गाँव जखेड़, पोस्ट ऑफिस दंघील तहसील कंडाघाट जिला सोलन के तौर पर हुई है|

kips1025

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है| पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है की आरोपी यह खेप कहन से लेकर आया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था| फ़िलहाल आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा|

मिली जानकारी मुताबिक पुलिस को गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक न0 HP64A-8315 जिसे रजनीश ठाकुर चला रहा था जो अश्वनी खड्ड रोड़ से दंघील की तरफ गया है। उक्त ट्रक में वह चुरा पोस्त(भुक्की) लेकर जा रहा है। जिस सूचना पर उपरोक्त पुलिस ने उक्त ट्रक की तलाश करता हुआ जखेड़ गांव में पंहुचा तो ट्रक न0 HP64A-8315 को ट्रक चालक अपने मकान के पास पार्क करता हुआ पाया गया।

उपरोक्त ट्रक की तलाशी के दौरान में पिछले टायर के साथ ट्रक के बाईं तरफ सांचे में लगाई गई स्पटनी को खोलने पर टायर के अन्दर कुल 14 पैकेट प्लास्टिक बरामद हुए । जिन पैकेटों के अन्दर कुल 14.860 Kg चुरा पोस्त बरामद हुआ। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 15 ND&PS act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube